ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो
दरभंगा। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के किलाघाट कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव दस्तगीर अंसारी जिला नगर अध्यक्ष खलिकुउज्ज उर्फ़ पप्पू सरदार युवा परिषद नगर अध्यक्ष दिलशाद , छात्र परिषद छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष विककी काशिफ , मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष कुणाल पांडे उपाध्यक्ष संदीप पासवान परिषद सदस्य अमित कुमार मौजूद थे प्रेस वार्ता में डॉक्टर अब्दुल सलाम खान उस मुन्ना खान ने कहा कि ट्रेड यूनियन के भारत बंद का समर्थन जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पूरे जोरदार तरीके सड़क पर उतर कर से करेगी वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भीम आर्मी गरीबों के लाल चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार के इशारे पर पिछले 12 दिनों से तिहाड़ में बंद कर लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की गई है जो ना काबिले बर्दाश्त है देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए युवा छात्र गरीब मजदूर आम आवाम जनसमर्थन के साथ चलित बंदी का समर्थन देंगे दूसरी ओर कुणाल पांडे ने यह कहा के जेएनयू के अंदर छात्रों के ऊपर जो बर्बरता हुई है उसके लिए जन अधिकार छात्र परिषद चर्मबंद आंदोलन करती रहेगी जब तक दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं ठेला जाता वही जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष खलिकुउज्ज उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को मारा जा रहा है अब आम जनता खामोश नहीं रहेगी उनवादियों के खिलाफ अब एकजुट होकर देश को बचाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है इस मौके पर रोशन झा प्रकाश सिंह दीपक झा राशिद खान नफीस खान राम कुमार पासवान मनीष कुमार पासवान नवीन कुमार पासवान विभूति कुमार झा सौरभ झा गोलू कुमार अंकित आनंद विहंगम कुमार गोपाल ठाकुर आदित्य राय आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.