जींद की जाट धर्मशाला में जाट समाज की महापंचायत, आगजनी के कई आरोपी भी मौजूद
जींद- जींद की जाट धर्मशाला में जाट समाज की
नई दिल्ली। महापंचायत शुरु हो गई है। माना जा रहा है कि इस महापंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इस पंचायत में चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान भी मौजूद है वहीं पू्र्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के कई आरोपी भी महापंचायत में शामिल हुए हैं। जाट धर्मशाला में चल रही इस महापंचायत में जाट नेत्री संगीता दहिया, सतरोल खाप समेत कई खापों के प्रतिनिधि भी पहुंचे हुए हैं। इस महापंचायत की अध्यक्षता सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में पूर्व वित्तमंत्री की कोठी के आगजनी के मामले में दायर किये गए केसों को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। महापंचायत ने इस फैसले के लिए एक कमेटी का गठन किया है। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में कोई बड़ा फैसला कमेटी की तरफ से किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.