बेगूसराय। राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय में आयोजित शिष्योपनयन संस्कार समारोह में शुक्रवार को शामिल होकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अध्ययनरत छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने महाविद्यालय के पुराने इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है कि सूबे के सभी स्वास्थ्य से संबंधित महाविद्यालयों में सरकारी तंत्रों को दुरूस्त कर उनका जीर्णोद्धार करेेगी, ताकि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि बरसों से बंद इस ऐतिहासिक महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के मौके पर मैं मौजूद हूं, तो निश्चित रूप से यहां के बदलते स्वरूप को देखकर मन हर्षित हो रहा है। कहा केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य की मूलभूत आवश्यकताओं को पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं के जरिये सुदूर ग्रामीण अंचल का क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र हर जगह स्वास्थ्य की सुविधाएं मुहैया करने के संकल्प पर हमारी सरकार काम कर रही है। आज उस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण तबके के लोग जिन्होंने उत्तम स्वास्थ्य के अभाव में कई जिंदगियों को बर्बाद होते देखा है, उन्हीं लोगों में आज सहजता के भाव को देखकर मन हर्षित होता है। उस सहजता के भाव का आधार यह जनकल्याणकारी योजना है। इसके माध्यम से न केवल उत्तम सुविधाएं मुहैया कराई जाती है, बल्कि उनके आर्थिक हालातों को भी ध्यान में रखा जाता है। इस मौके पर कई लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का सम्मान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.