आधे प्रदेश का माइनस में पारा, लाहौल-स्पीति सबसे ठंडा
अमित शर्मा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। आधे प्रदेश का पारा माइनस में चला गया है। प्रचंड ठंड में लोगों का जनजीवन दुश्वार कर रखा है। सुबह-शाम लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कबायली इलाकों में तापमान के शून्य से काफी नीचे पहुंचने से पानी के प्राकृतिक स्त्रोत जम गए हैं। मैदानी क्षेत्रों में भी कम्पकम्पाती ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। राज्य के पांच जिलों के छह शहरों का पारा शुक्रवार को माइनस में रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू और मंडी शामिल हैं। शीतलहर से अभी निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आगामी 27 जनवरी से पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से बफऱ्बारी का अनुमान जताया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलंग सबसे ठंडा रहा, जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान -15 डिग्री पहुंच गया है। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -5.2, मनाली में -3.6, कुफरी में -1.8, भुंतर में -0.4 और सुंदरनगर में -0.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा डलहौजी में 0.8, पालमपुर में 1.5, चंबा में 1.6, ऊना में 2.2, कांगड़ा व हमीरपुर में 2.8, बिलासपुर में 3, धर्मशाला में 3.6, जुब्बड़हट्टी में 4, शिमला में 4.5, मंडी में 5 और नाहन में 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों के दौरान मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पहाड़ी भागों में बफऱ्बारी की सम्भावना है। 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 27 से 30 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने की उम्मीद है, वहीं मैदानों में 28 व 29 जनवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.