गुरुवार, 16 जनवरी 2020

गोल्डन कार्ड पर नाराज डीएम ने दिए निर्देश

पंकज राघव 


आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी बहजोई डॉक्टर बी एल बिराटिया सीएचसी गुन्नौर डॉक्टर शिशुपाल का वेतन रोकने के  निर्देश एवं विभागीय कार्रवाई करने की दी चेतावनी जिलाधिकारी


इलाहाबाद। जिलाधिकारी महोदय ने ली जिला स्वास्थ समिति की बैठक। आज जिलाधिकारी महोदय जनपद संभल ने जिला स्वास्थ समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान शत-प्रतिशत करने को कहा और अंटाइड फंड सब सेंटर और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति का  भुगतान शून्य होने पर  ब्लॉक असमोली व संभल के चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए करवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही  आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड कम बनने पर सभी आशाओं कि मॉनिटरिंग को कहा  और सभी लोगों को इलाज हेतु  सीएचसी पर प्रेरित करने को बोला गया । साथ ही समस्त जनपद की आशाओं के द्वारा कराई जा रही डिलीवरी को लाभार्थियों के घर तक पूर्ण विजिट करना सुनिश्चित करें व अन्यथा की दशा में उनके भुगतान पर रोक लगा दी जाए। तथा कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर उनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी जाए। आशाओं की होम विजिट डिलीवरी की मॉनिटरिग    फोटो के साथ  सभी फील्ड स्टाफ को टारगेट बनाकर लक्ष्य दिया गया।अंत में सभी चिकित्सा अधीक्षक को अपने अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें इसके लिए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगातार मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया गया। जिला स्वास्थ समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिता सिंह, डॉक्टर अफजल कमाल एसीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा एसीएमओ व अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण व समस्त  चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे। जिला शासी निकाय की बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौड़ ने  किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...