बुधवार, 1 जनवरी 2020

घोटाले के बाद सरकार रखेगी एहतियात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए होमगार्ड घोटाले के बाद इस मामले में सरकार अब काफी एहतियात बरत रही है। वीआईपी के यहां तैनात होमगाडरें के दैनिक भत्ते में अब किसी प्रकार की मनमानी नहीं हो सकेगी, क्योंकि उन्हें किए जाने वाले भुगतान का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा। प्रमुख सचिव (होमगार्ड) अनिल कुमार ने बताया, “राजभवन व मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा अन्य विशिष्ट जगह तैनात होमगार्डो का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा। इसकी जानकारी होमगार्ड विभाग को भी होनी चाहिए। यह निर्देश समस्त विभागों के सचिवों व मंत्रियों के अलावा डीजी (होमगार्ड) को भेज दिया गया है।” दरअसल, पिछले दिनों होमगार्ड ड्यूटी भत्ता घोटाला उजागर होने के बाद राजभवन, मुख्यमंत्री कार्यालय, आला अफसरों और अन्य वीआईपी के यहां तैनात होमगार्डो के भत्ते में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था। अब इनके भत्ते का भुगतान होमगार्ड विभाग करेगा। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे विभाग के मंत्री, पूर्व मंत्री, पीजीआई समेत अन्य संस्थाओं में तैनात होमगार्डो का भुगतान होमगार्ड विभाग की जगह कार्यदायी संस्था करेगी। माना जा रहा है ऐसी नई व्यवस्था लागू होने से भ्रष्टाचार रुकेगा और होमगाडरें को भी आसानी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...