रविवार, 12 जनवरी 2020

घर की बाउंड्री से टकराई कार

इलाहाबाद। अल्लापुर क्षेत्र में पुलिस चौकी से दस कदम पहले वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुप्ता के आवास पर कल देर रात 100 km/hr की रफ्तार से भी तेज स्पीड से आई एक अनियंत्रित एर्टिगा कार रोड किनारे घर की बाउंड्री से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीवार से टकराने के बाद अनियंत्रित कार हवा में उड़कर फिर से टकराते हुए 20 फिट दूर गली में घर के गेट के सामने जा गिरी। टक्कर से इतनी तेज जोरदार आवाज हुई लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ। तत्काल सामने अल्लापुर पुलिस चौकी से पुलिस वाले दौड़ते हुए आये उन्हें लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ है मकान और दुकान की दीवारें कई तरफ से  क्षतिग्रस्त हो गयी। हर तरफ दीवाल क्रेक कर गयी। घटना रात 12 बजे की थी। एर्टिगा गाड़ी Up 65 ca 0833 में सवार सभी 5-6 लोग भयंकर नशे में धुत थे किसी बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे। जोकि रात का फायदा उठाते हुए इलाज के बहाने से भाग निकले। जोरदार आवाज से पूरा मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। इस घटना से पहले ये अनियंत्रित कर पहले बैंक के बगल स्थित पेंट की दुकान में घुसने से बची फिर बिजली के खम्बे से टकराने से बचते हुए जाकर वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुप्ता के मकान की बाउंड्रीवाल से टकराई। गौर करने की बात ये है जहां टक्कर हुई और जिस जगह गाड़ी गिरी उस स्थान पर रोजाना मोहल्ले के बच्चे देर रात तक बैडमिंटन खेलतें है। लेकिन कल रात बच्चे जल्दी अपने घरों में चले गए थे। अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना होती। इस घटना पर आरोपी पक्ष के खिलाफ जार्जटाउन थाने में तहरीर दी गयी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...