शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से की लूट

दुकान से घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से हुआ लूट !                  
रामायण यादव


कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली अन्तर्गत झांगा बाजार में सोने चांदी के व्यवसायी बबलू वर्मा गुरुवार को देर शाम अपनी दुकान को बन्द कर वापस अपने घर को लौट रहे थे कि रास्ते में ही बकराबाद के पास अज्ञात बदमाशों नें असलहा दिखाकर नगदी सहित सारा सामान लूट लिया। अँधेरा होने के कारण आस पास के लोग कुछ समझते, तब तक लुटेरे भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार बबलू वर्मा जो सिंहपुर के निवासी हैं। झांगा स्थित रामा सिंह के मकान में बतौर किरायेदार सोने-चांदी का कारोबार करते हैं। गुरुवार कि देर शाम जब वह दुकान बन्द करके हाटा कि और होते हुए अपने घर लौट रहे थे, वहीं पहले से घात लगाये बदमाशों ने बकराबाद में यादव डेरी के पास पहुँचते ही लूट  को अन्जाम दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली हैं, पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छान-बीन शुरू कर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...