रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस पर सीएए समर्थन की शपथ

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। गणतन्त्र दिवस पर दर्जनों जगह सीएए के समर्थन की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। विजेन्द्र त्यागी के द्वारा लोनी विधानसभा क्षेत्र की बंथला ,राम विहार, श्री राम कालोनी,प्रशांत विहार,भारत सिटी ,ऑक्सिहोम,पाभी सरस्वती विहार समेत दर्जनों कालोनीयो में गणतन्त्र दिवस पर झंडा रोहण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहने का सुअवसर मिला। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि देश के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबडेकर जी द्वारा निर्मित संविधान 26 जनवरी 1950 को भारत वर्ष में लागू किया गया। लेकिन आज कुछ राष्ट्रविरोधी लोग सीएए का विरोध कर आम जनमानस को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। जो संविधान के विरूद्ध है। श्री राम कालोनी में कन्हैया गोशाला में गो प्रेमियोँ द्वारा गो सेवा के लिए गो रक्षक विजेन्द्र त्यागी ,महेश प्रधान बंथला,ओमी प्रधान टीला समेत अनेक गो प्रेमियों को पुष्प माला ओर पटका डालकर सम्मानित किया* कार्यक्रम में पवन ,मावी ,संजय मावी,आलोक सिंह ,महेष्वर सिंह ,रणधीर शर्मा ,जय ठाकुर , रजनीश ठाकुर ,ओमपाल सिंह ,पवन राणा ,अजीत राणा रोहित राणा समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...