शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

गैस सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा-तफरी

तारिक सिद्दकी। 


रामपुर मनिहारान। कस्बे के मोहल्ला सराय में एक मकान में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग से अफरातफरी मच गयी। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर पहुँच मौहल्ले वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिल सकी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने घर के सदस्यों व बच्चों को घर से बाहर निकाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था।इस आग में 2 मासूम बच्चों के बाल झुलस गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मौहल्लेवासियो ने गरीब दलित व्यक्ति को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की माँग की है।
शुक्रवार को लगभग 12 बजे मौहल्ला सराय निवासी प्रेम पुत्र केवल की पुत्रवधु ने गैस के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई तो गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली और चन्द मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण करते हुए मकान के पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।घर में रखे सारे सामान में आग लग गयी।घर के सदस्यों ने आग का विकराल रूप देख कर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर वार्ड सभासद राजेश मेनवाल व भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सुंदरलाल मौहल्लेवासियों के साथ मौके पर पहुंचे और घर के सदस्यों को घर से बाहर निकाला।तब तक तीन वर्षीय आशु व डेढ़ वर्षीय राघव के बाल आग से झुलस गए थे।मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने मौहल्ले वासियों के साथ मिल कर काफी देर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था। 
सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी ली।प्रेम की पत्नी श्रीमती रौशनी देवी ने बताया कि उन्होंने आज ही एजेंसी से सिलेंडर मंगवाया था।उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर लीक था जिसने आग पकड़ ली और ये हादसा हो गया।सूचना पर तहसील कार्यालय से लेखपाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सभासद राजेश मेनवाल ने गरीब दलित के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जानी चाहिए।उन्होंने बताया कि पीड़ित के घर में कोई भी सामान नही बचा सब कुछ् जल कर राख हो गया।वहीं पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस हादसे में उनका सब कुछ जल गया है न उनके पास खाने को कुछ बचा है और न ही उनके पास सर्दी से बचाव के लिए कोई कपड़ा बचा है। मौके पर पहुँचे चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह ने कहा कि वे पीड़ित परिवार की यथासम्भव सहायता करेंगे। इस दौरान रामकुमार, नोरंग सिंह, प्रीतम सिंह, पूर्व सभासद अहसान मलिक, एडवोकेट तय्यब मंसूरी, श्रवण गुप्ता, कबूल सिंह, श्याम सिंह, डॉ सुखबीर सिंह, सुलेमान, अब्दुल कलाम राय, निसार,नेमपाल आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...