शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

गढ़शंकर-आनंदपुर सड़क अपग्रेड प्रारंभ

आज शुरू होगा गढ़शंकर- आनंदपुर साहिब सड़क को अपग्रेड करने का काम


अमित शर्मा


नंगल। सिटी केंद्र सरकार ने आनंदपुर साहिब के स्थापना दिवस मौके 19 जून 2019 को श्री नयना देवी और गढ़शंकर से आनंदपुर साहिब तक सड़क का 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण करवाने का एलान किया था। इसकी शुरुआत स्पीकर राणा केपी सिंह आज चार जनवरी को सुबह 11.00 बजे अगमपुर चौक और चरणगंगा स्टेडियम से करेंगे। आनंदपुर साहिब से गढ़शंकर मार्ग पर रूपनगर जिला की हद काहनपुर खूही तक 19 करोड़ रुपये की लागत के साथ सड़क मार्ग को अपग्रेड किया जाएगा।
इस मार्ग में पड़ते दरिया के पुल की एक करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से मरम्मत करवाई जाएगी। इसी तरह आनंदपुर साहिब से माता श्री नयना देवी मार्ग के पास कौलावाले टोबा तक 6.44 किलोमीटर लंबी सड़क पर चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। गौर हो कि दोआबा और मालवा के इस क्षेत्र को आपस में जोड़ने वाले इस मार्ग को अपग्रेड करने की मांग पिछले लंबे समय से लोग कर रहे थे। इसको केंद्र सरकार ने पहले नवीनीकरण के लिए मंजूरी दी, लेकिन सड़क का निर्माण आरंभ नहीं हुआ। इसके बाद पंजाब सरकार ने बीते साल 19 जून को 25 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क के निर्माण करवाने का एलान किया था। अब इस काम की आज स्पीकर राणा केपी शुरुआत करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए सबसे सुगम है यह रास्ता गौर हो कि यह सड़क मार्ग होला-माहल्ला मौके आनंदपुर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद नजदीक व आसान रास्ता है। इसके अलावा माता श्री नयना देवी, भाखड़ा डैम नंगल और हिमाचल प्रदेश को आने- जाने वाले दोआबा जाने के श्रद्धालुओं के लिए भी यह रास्ता सबसे सुगम है। इलाके के लोग कई वर्षों से इस सड़क को अपग्रेड करने की मांग कर रहे थे, जिसका काम आज से शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि इसी साल यह सड़क लोगों को समर्पित कर दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...