शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

गांव में विकास कार्यो पर उठी उंगली

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


गांव के अंदर विकास कार्य पर उठी उंगलियां – ग्राम विकास कार्य के अंदर लग रहा हैं घटिया माल- होनी चाहिऐ



गांव के अंदर कार्य विकास पर उठी उंगलियां –  ग्राम विकास कार्य के अंदर लग रहा हैं घटियां माल – होनी चाहिए ऐसी ग्राम पंचायतों की पूरी जांच कर – सख्त कार्यवाही
हापुड़। जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र गांव लुहारी के अंदर ग्राम पंचायत के कार्य विकास पर उठी उंगलियां- ग्राम पंचायत पहले ही चल रही थी काफी विवादों के अंदर-  उसके पश्चात भी उठी उंगलियां ग्राम विकास कार्य के अंदर लगाई जा रही हैं  पुरानी ईट- ग्राम पंचायत पर पहले ही चल रहा है काफी बड़ा मामला उसके बाद भी ग्राम पंचायत पर उठी उंगलियां-  जिसके अंदर  ग्राम विकास  के कार्य के अंदर लगाया जा रहा है घटिया माल आखिर क्यों-  क्या घटिया माल के पैसे दे रही है ग्राम पंचायत को या ग्राम पंचायत के पास पैसा ही नहीं है जो घटिया माल का इस्तेमाल कर दिखाया जा रहा है खुलेआम आखिर क्यों।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...