रविवार, 19 जनवरी 2020

गाड़ी चलाने वाले के घर पहुंचेगा चालान

दिल्ली चंडीगढ़ रुट पर गाड़ी चलाने वाले सावधान, सीधा घर पहुंचेगा चालान



चंडीगढ़। हरियाणाा के सबसे व्यस्त जीटी रोड पर अब वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतने की जरुरत है। वाहन चालकों की छोटी सी गलती की वजह से उनके घर पर चालान का बिल पहुंच जाएगा। जी हां, अब अंबाला से दिल्ली रुट पर 120 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है जिसके बाद ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों के जीटी रोड पर अंबाला से नई दिल्ली तक 20 जगहों पर 120 कैमरे लगाए जाने हैं। ये प्रोजेक्ट पिछले कई दिनों से चल रहा था लेकिन बीच में चुनाव आने की वजह से रुक गया था, अब फिर से इस प्रोजेक्ट से संबंधित कंपनी को बुलाया गया है।वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में पुलिसकर्मियों को 1390 ई चालानिंग मशीनें भी मुहैया करवा दी गई है। मैनुअली चालान करने से पुलिस कर्मियों को दिक्कत होती है, इसलिए अब चालान भी ई चालानिंग के जरिये ही होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...