सोमवार, 13 जनवरी 2020

एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, दो की मौत

नई दिल्ली। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित हुई उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एसी बस 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसी बस आगरा से लखनऊ जा रही थी। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरारा के पास एक्सप्रेस वे पर ट्रक खड़ा था, जिसका टायर फट गया था। कोहरे की वजह से बस चालक को दूर से ट्रक नहीं दिखा।


कोहरे की वजह से हुआ हादसाः पास आने पर ट्रक दिखा तो चालक ने बस को बचाने का प्रयास किया। इससे बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। बस पलटने ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौत से घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भेजा गया, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार खड़े ट्रक को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं क्रेन से एसी बस को सर्विस रोड से हटवाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...