कटिहार। जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां आज सुबह की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट से शुरु हुई है। घटना में एक महिला समेत 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर में आज दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते मामले ने खुनी रुप ले लिया। दोनों ओर से गोलियां चलने लगी। इस घटना में एक महिला और दो व्यक्ति लोगों की गोली लग गई। जिसमे महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुराने जमीन विवाद में हुआ खुनी खेल
घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी लकड़ी गोला और बिल्डर का काम करने वाले अनवारुल हक़ से मोहम्मद आज़ाद का जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचारधीन है।आज उसी मामले को लेकर एकबार फिर दोनो पक्ष उलझ पड़े। अचानक विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्ष में जमकर गोलीबारी हो गई। जिसमे मोहम्मद आज़ाद की मां मेहरारू खातून की गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं आजाद पक्ष की ओर से चली गोली लगने से अनवारुल हक़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गोलीबारी की इस घटना में मोहम्मद आज़ाद को भी गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पाल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दोनो पक्षों की ओर से एक-एक लोग की मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.