बुधवार, 29 जनवरी 2020

दिव्यांग पोती से रेप, पुलिस रिमांड पर

मंडी। प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिससे आए दिन रिश्ते भी शर्मशार हो रहे हैं। ताजा उदाहरण मंडी जिला मुख्यालय में सामने आया है। जहां पर एक 89 वर्षीय वृद्ध पर अपनी दिव्यांग पोती (Granddaughter) के साथ दुष्कर्म (Rape)का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार (Arrest)कर लिया है। साथ ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत (Court)में पेश किया। अदालत ने इस मामले में आरोपी दादा को 3 दिनों का पुलिस रिमांड दिया है।


इसके बाद गुरुवार को रिमांड की अवधि पूरी होने पर दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एएसपी मंडी पुनीत रघू ने बताया कि शहर में एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला पुलिस के पास आया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद गुरुवार को पुनः अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है व कानून के मुताबिक आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...