राजू सिंह
कौशांबी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्य व भव्य कुंभ के समारोह में अपनी जिम्मेदारी को शानदार ढंग से निभाने के लिए चायल सीओ डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को सम्मानित किया है। बता दें कि पिछले वर्ष 15 जनवरी से 4 मार्च तक कुम्भ का आयोजन किया गया था। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने कुंभ के आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए थे। जिसमें सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम किए गए थे। कुंभ की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए असामाजिक तत्त्वों पर भी निगरानी रखी गई थी। जिसके कारण बिना किसी अप्रिय घटना के कुम्भ का सफलता पूर्वक समापन हो सका था। इस कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर मंत्रीगण और कई हस्तियों ने स्नान किया था। वहीं विदेशी पर्यटक और आस्थावान लोग भी कुंभ आकर इसकी भव्यता का लुत्फ उठाया था और कुंभ के आयोजन की सराहना भी की थी। कुम्भ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया है। यही सम्मान सीईओ चायल डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया है। उनको सम्मानित किए जाने पर जिले के पुलिस प्रशासन और लोगो ने उनकी तारीफ की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.