डिवाइडर कट के विरोध में बाजार बन्द
प्रयागराज। धूमनगंज क्षेत्र में एक बार फिर अस्थायी डिवाइडर कट को लेकर फिर क्षेत्र वासियों को रही असुविधा को लेकर ,आज सुलेम सरायं क्षेत्र में लगा बैनर चर्चा का विषय बना रहा । आपको बता दें कि माघ मेले को लेकर प्रसाशन चौफकटा से पीएसी गेट के सभी डिवाइडर कट फिर से बन्द कर दिए गए , जिसे धूमनगंज क्षेत्र फिर से जाम की सम्मस्या बन गई , पैदल सडक पार के भी लोगो को एक पटरी से पटरी दूसरी पटरी जाने के लिए भी 2- -3 किलोमीटर चक्कर लगा ना पड़ रहा जिसे सुलेम सरायं बजार के व्यावसायी का व्यापार पूरी ठप हो गया परेशान व्यावसायिओं ने शुक्रवार को बाजार बन्द करने का निर्णय लिया है ।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.