सन्दीप मिश्रा
रायबरेली । जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने दिये है। राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस का सकुशल मनाने के लिए अधिकारी व जनपदवासी अभी से सभी तैयारियां पूरी कर लें। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारियो तथा को निर्देश दिये कि गणतन्त्र दिवस व गंगा यात्रा को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाए। क्षेत्र मे संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही भी जारी रखी जाए। उन्होने कहा कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुए साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। किसी भी प्रकार की कही कोई कमी हो तो उसे दुरूस्त कर ले।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभातफेरी का आयोजन तथा प्रातः 8.30 बजे से सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान तथा संकल्प लिया जाये। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में ग्राम प्रधान भी कार्यक्रमों का आयोजन करें। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। जनपद में साफ सफाई के साथ ही विद्युत व्यवस्था आदि को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक मुंशीगंज के निकट सई नदी पर दीपदान व सरकारी भवनों एवं स्वतंत्रा संग्राम से जुड़े एतिहासिक भवनों एवं मूर्तियों को प्रकाशमान किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.