शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

डंपिंग ग्राउंड से मिले दो अज्ञात शव, सनसनी


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
रिंकू सैनी रिपोर्टर,प्रवीण कुमार रिपोर्टर
हापुड़। अज्ञात शवों के लिए सिंभावली क्षेत्र बना डंपिंग जोन अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला। हापुड़ अज्ञात शवों के लिए सिंभावली क्षेत्र बना डंपिंग जोन अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी 3 दिन में युवक और युवती का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी ।


हापुड़ सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनूप शहर मध्य गंग नहर में हरोड़ा गांव के सामने नग्न अवस्था में एक 35 वर्षीय युवती का गोली लगा अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। विदित रहे कि 3 दिन पूर्व भी इसी नहर में रजापुर गांव के समीप एक युवक का अज्ञात शव मिला था।जिसमें स्थानीय पुलिस उसकी शिनाख्त के अभी तक भी प्रयास में ही जुटी हुई थी। वही दूसरा युवती का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।
बाईट-sp संजीव सुमन।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...