बुधवार, 29 जनवरी 2020

दलाई लामाः अमेरिका ने विधेयक पारित किया

तिब्बत। तिब्बती समुदाय के लिए अमेरिका से एक बेहद सुखद खबर सामने आई है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representative) ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (The Dalai Lama) के उत्तराधिकारी के चयन में चीनी हस्तक्षेप (Chinese interference) पर एक विधेयक पारित किया है। तिब्बतियों के लिए ये एक ऐतिहासिक जीत कही जा सकती है। विधेयक पारित होने के साथ ही अब अगर चीन, तिब्बती बौद्ध उत्तराधिकार प्रथाओं के साथ हस्तक्षेप करता है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।


14 वें दलाई लामा की 84 साल की उम्र को ध्यान में रखते हुए जहां तिब्बती समुदाय उनके उत्तराधिकारी (Successor) को लेकर चिंतित है, वहीं चीन इसमें अपने तरीके से उत्तराधिकारी के चयन की रणनीति बनाए बैठा है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के इस बिल ने तिब्बतियों के लिए बड़ी राहत दी है। वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने तिब्बती नीति और सहायता विधेयक (US political and humanitarian support for Tibetans) को भी भारी बहुमत के साथ पारित कर दिया है। यह बिल लैंडमार्क तिब्बत नीति अधिनियम 2002(Tibet Policy Act 2002) के एक प्रमुख अद्यतन का प्रतिनिधित्व करता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...