शनिवार, 18 जनवरी 2020

चोरी का अभियुक्त, 18 माह का मासूम

चोरी का अभियुक्त बना 18 माह का मासूम


अयोध्या। अयोध्या में खण्डासा पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में अजीबो-गरीब कारनामा कर दिखाया है। 18 माह के आंगन में खेलने वाले मासूम अखिल कुमार को भैंस चोरी के मामले में अभियुक्त बना दिया गया है। अपनी गर्दन को फंसते देख खण्डासा पुलिस ने अधिकारियों को यह बयान दिया है कि उपरोक्त मुकदमे में लिपिकीय त्रुटि के चलते यह हो गया है। 
 बच्चे के पिता और मामले में मुख्य आरोपी अनिल यादव का कहना है कि 10, 13 और 16 जनवरी को खण्डासा पुलिस ने दल बल के साथ उसके घर पहुंचकर बच्चे के साथ तुरंत हाजिर होने के लिए दबाव बनाया। 
 मामला खण्डासा थाना क्षेत्र के कोटिया ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है जहां 7 जनवरी को कथित रूप से भैंस खोलने का मुकदमा खण्डासा पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस को दी गई तहरीर में कोटिया ग्राम पंचायत के निवासी तरुण कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी खोतहा का कहना है कि रात में उसके घर पर अनिल पुत्र गोपी यादव व दो अन्य लोग भैंस खोलने की कोशिश कर रहे थे। जिसके चलते खटपट की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और कुत्तों ने भौंकना शुरू किया तो भाग खड़े हुए। जाते समय लोगों ने गाली  देकर जान से मारने की धमकी दी। घर आने पर उन्होंने पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और उसी रात 11 बजे करीब जाकर खण्डासा चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर खण्डासा पुलिस ने अनिल यादव पुत्र गोपी यादव और अनिल यादव के पुत्र अखिल कुमार के विरुद्ध 379 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। आरोपी बनाए गए अनिल यादव का कहना है कि उसका उपरोक्त लोगों से पहले से विवाद चल रहा है। और उपरोक्त लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला भी किया था। ध्यान देने योग्य बात यह है कि खण्डासा थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन भैंसों की चोरी हो चुकी है जिसमें थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जगदीशपुर में एक ही रात में चार भैंसों की चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसमें ना तो खण्डासा पुलिस ने वह वाहन बरामद किया जिससे चोर भैंस को लादकर ले गए और ना ही उसका पूरा पैसा बरामद किया जा सका है।
 दूसरी घटना क्षेत्र के डीली सरैया में भैंस चोरी की हुई और तीसरी घटना अमावसूफी के रामनगर गांव में राजेन्द्र के यहां भैंस चोरी की घटना हुई जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना लाजमी नहीं समझा। यही नहीं अमावसूफी निवासी रमेश सिंह की भैंस खोलने आये चोर गांव वालों के जग जाने के कारण भाग खड़े हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...