मंगलवार, 28 जनवरी 2020

चिमनी के धुएं से 53 बच्चे बीमार पड़े

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चिमनी से निकली राख और धुएं की चपेट में आकर एक इंटर कॉलेज के 53 छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। यह घटना उस समय घटी, जब मंगलवार सुबह बच्चे कॉलेज परिसर में प्रार्थना कर रहे थे। बीमार छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए बिंदकी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के चिकित्सक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया, “बिंदकी क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के स्वामी विज्ञानानन्द इंटर कॉलेज के 53 बच्चों को इलाज के लिए यहां लाया गया है, जिन्हें आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानी है। आंखों में राख के कण और धुआं घुसने से सभी बच्चे बीमार हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।”


वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल मणिशंकर मौर्या ने बताया, “मंगलवार सुबह परिसर में जैसे ही प्रार्थना सभा के लिए बच्चे खड़े हुए, वैसे ही बगल में लगी चिमनी की राख और धुआं उनकी आंखों में भर गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...