सोमवार, 13 जनवरी 2020

'छपाक' देख महिलाओं के छलके आंसू

छलक पड़े आंसू ‘छपाक’ देख कर पंजाब की तेजाबी हमले से पीडि़ता महिलाओं के


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब की एसिड पीडि़ताओं के दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' देख कर आंसू छलक आए। कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने उन्हें बड़ी मुश्किल से चुप करवाया। फिल्म देख कर थियेटर से बाहर निकली तेजाबी हमले की पीडि़त महिलाओं का कहना था कि दीपिका ने उनके दर्द को बहुत ही शानदार तरीक़े से पर्दे पर उभारा है। हालांकि, इस दर्द को सही मायने में वही समझ सकता है, जिसने इसे झेला है, लेकिन दीपिका ने उनके दर्द को न केवल समझा है, बल्कि सही मायने में साकार भी  किया है। पंजाब की एसिड पीडि़ताओं के लिए अमरिंदर सरकार की तरफ से छपाक का विशेष शो रखा गया था। पंजाब में तेजाबी हमले की शिकार महिलाओं की तादाद 40 है और इनमें से 15 महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा मंत्री अरुणा चौधरी के साथ यह फिल्म देखी। लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म देख कर, जब एक महिला दलजीत कौर दहाड़ेंं मार कर रोने लगी तो अरुणा चौधरी ने उठ कर उसे अपने गले लगा लिया। इस मौके पर पीडि़ता दलजीत कौर का कहना था, एसिड अटैक के बाद ऐसा लगने लगा कि हम इस समाज का हिस्सा ही नहीं हैं। फिल्म देखने के बाद हमारा हौसला अब और मजबूत हुआ है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पंजाब में तेजाबी हमले के 40 मामलों में से 11 के आरोपियों को सजा मिल चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...