सोमवार, 6 जनवरी 2020

छात्रों का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध

हमीरपुर। जेएनयू में छात्रसंघ की अध्यक्ष और महिला प्रोफेसर पर हुए हमले के विरोध में एसएफआई व डीवाईएफआई ने हमीरपुर में प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। हमीरपुर के गांधी चौक पर संगठन के छात्रों ने सरकार से मांग की कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाता है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू के छात्रों के द्वारा जो केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे है उसे दबाने के लिए इस तरह के हमले किए जा रहे है । भारतीय नौजवान सभा के जिला सचिव विवेक राणा ने कहा कि जेएनयू में छात्रसंघ की अध्यक्ष पर किए गए हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि एबीवीपी के लोगों ने पुलिस के संरक्षण में जेएनयू में खूनी हमले को अंजाम दिया है जोकि निंदनीय है। उन्होन कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से केन्द्र सरकार को चेताया जा रहा है कि छात्रों पर हमले के बावजूद छात्र संगठन सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जारी रखेगें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...