चीन में Coronavirus ने अब तक ली 25 की जान, 800 आए चपेट में
बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस ( Corona virus)से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 800 से अधिक लोग इसकी चपेट में है। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization) ने चीन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है पर अभी अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई है।
चीन के हेल्थ कमीशन ( Health Commission of China) ने कहा है कि इस वायरस के अब तक 830 मामले सामने आए हैं , जबकि पिछले कल तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकतर मामले तीन के वुहान शहर में पाए गए हैं। वायरस के प्रसार को देखते हुए कई शहरों में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह वायरस अन्य कई देशों में भी फैल गया है। जिसके मद्देनजर कई देशों में चीन की यात्रा के लिए अपने देश के नागरिकों को अलर्ट जारी किया है। यह वायरसों का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्य तक पहुंच जाता है। अब एक नया चीन का कोरोना वायरस सार्स वायरस की तरह है, जिसने सेंकड़ों को संक्रमित कर दिया है। कोरोना वायरस जानवरों के साथ मानव संपर्क से फैल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.