शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

चार महिला को मौत के घाट उतार चुका, गुलजार

रुद्रप्रयाग। तीन माह और चार महिलाएं आदमखोर गुलदार की शिकार। रुद्रप्रयाग जिले भरदार पट्टी और उससे सटे धारी गाव में इन दिनों आदमखोर गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का कहर के आज भी रूह कांप जाती है, जिसको शिकारियों और वन विभाग ने मारने का दावा भी किया था, लेकिन अब धारी गांव में एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया है, महिला का अदखाया शव भी जंगल में मिला है। कल दोपहर को धारी गांव की एक महिला कल्पेश्वरी देवी धास लेने जंगल गयी थी, लेकिन दोपहर तक महिला धास लेकर वापस नही लौटी, जिसके बाद परिजनों की चिन्ता बढ़ गयी, जिसके बाद ग्रामीणो ने खोजबीन शुरू की, तो जंगल में महिला के खून से सने चप्पलें और सामान मिला। रात महिला का आदमखोर गुलदार का अदखाया शव भी वन कर्मियों और ग्रामीणों को जंगल में मिला। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आदमखोर गुलदार का शिकार हुई महिला का नाम कल्पेश्वरी देवी पत्नी रमेश पाण्डेय है। बात दे कि हाल ही में रूद्रप्रयाग के भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने तीन लोगों को अपना निवाला बनाया था, जिसके बाद शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को मार डालने का दावा किया था लेकिन आदमखोर गुलदार का शव अब तक नही मिला था लेकिन अब एक बार फिर भरदार के जंगलों से सटे हुए धारी गांव मे ये घटना हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...