रविवार, 19 जनवरी 2020

ब्यूटी पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा

कोलकाता। ब्यूटी पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का ऐसा धंधा चल रहा था कि जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो पुलिस के साथ-साथ वहां आसपास रहने वाले लोगों के भी होश उड़ गए। पार्लर में पुलिस ने बड़े दिलचस्प तरीके से छापा मारा है। मामला पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर का है, यहां शनिवार को सिटी सेंटर इलाके में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया विभाग की पुलिस ने एक ब्यूटी पार्लर में छापे का अभियान चलाया। रिहायशी इलाके के ब्यूटी पार्लर में प्रशासनिक अधिकारियों को देख आसपास के लोग आश्चर्यचकित हो गए।


अभियान के तहत बंगाल अंबुजा के एक निजी ब्यूटी पार्लर में पुलिस ने 11 महिलाओं एवं एक पुरुष को सेक्स रैकेट के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने कई जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए हैं। अभियान के दौरान पार्लर के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सभी 11 महिलाओं को हिरासत में ले लिया। छापामारी अभियान में एसीपी कांकसा संदीप कारा, महिला पुलिस अधिकारियों के साथ खुफिया विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यवसाय का गोरखधंधा चल रहा है। इसके बाद कमिश्नरेट के खुफिया विभाग की पुलिस ने अंबुजा इलाके के ब्यूटी पार्लर में छापेमारी का जाल बिछाया।


पुलिस ने पार्लर में पहले  दो पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में ग्राहक बनाकर भेजा, इसके बाद सादे लिबास में पुलिस जवान ब्यूटी पार्लर में जाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी लेने लगे, उसी दौरान संदेह होते ही अधिकारियों को सूचना दे दी। पलक झपकते ही कुछ मिनटों में पुलिस के आला अधिकारी ब्यूटी पार्लर में घुसकर जांच अभियान शुरू कर दिए, और सभी आरोपियों को रेंज हाथ पकड़ लिया। मामले में पुलिस ने पार्लर की संचालिका समिति 11 महिलाएं और एक युवक को हिरासत में लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...