देहरादून। नरेंद्रनगर में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh-Gangotri highway) पर एक कार (यूके 07 टीबी 6383) के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर (Boulder) गिर गया। हादसे में वाहन चालक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार हाईवे पर बुधवार सुबह नौ बजे नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी के पास ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक मारुति सिलेरियो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गए।
ये कार देहरादून से नई टिहरी आ रही थी। गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट पर गिरा वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से वाहन चालक कुलदीप (37) पुत्र रामनाथ चादमारी गढ़ीकैंट देहरादून चोटें आई हैं। उसे श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में उपचार लिए भर्ती कराया है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे फिलहाल यातायात के लिए बाधित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.