नई दिल्ली। दिल्ली के उद्योग नगर के पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग सुबह 4 बजे लगी। इसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। आग बुझाते वक्त ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग ढह गई, जिसमें कुछ लोगों के साथ कई दमकलकर्मी भी फंस गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री में सुबह आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पलभल में चारों तरफ फैल गई। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई। इमारत की चपेट में आने से कुछ लोग फंस गए हैं। आग बुझाने के दौरान कुछ दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं। फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है। आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। दिल्ली में बीते एक महीने के अंदर आग लगने की तीसरी बड़ी घटना है। सबसे पहले दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगी थी, जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके बाद किराड़ी के फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी।
बीते सोमवार को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में आग लग गई थी। दमकल की 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। आग प्रधानमंत्री आवास में नहीं लगी बल्कि एसपीजी रिसेप्शन इलाके में लगी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.