शनिवार, 18 जनवरी 2020

बिंदल की ताजपोशी से माहौल हुआ भगवा

सीएम जयराम ठाकुर अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पहुंचे


Update: Saturday, January 18, 2020 @ 12:24 PM
Bindal की ताजपोशी से पहले पीटरहॉफ का माहौल भगवा हुआ, नाटियों के बीच जश्न


 
शिमला। डॉ राजीव बिंदल  (Dr Rajeev Bindal) के बतौर हिमाचल में बीजेपी के नए अध्यक्ष  (President of BJP in Himachal)की आधिकारिक घोषणा 12 बजे होगी। उससे पहले शिमला स्थित राज्य अतिथि गह पीटरहॉफ का माहौल पूरी तरह भगवा बना हुआ है। प्रदेशभर से पार्टी नेता-कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं। नाटियां डाली जा रही है,डॉ बिंदल हारों से लदे हुए हैं।


सीएम जयराम ठाकुर  (CM Jai Ram Thakur)व उनके कैबिनेट सहयोगी भी पीटरहॉफ पहुंच चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शिमला पहुंच रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...