बुधवार, 8 जनवरी 2020

भागवत कथा मे पहुंच किया अर्चन-पूजन

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिषना कटियार जी मुगीशापुर(आजाद गेस्ट हाउस)के सामने श्री आजाद प्रजापति जी द्वारा कराई जा रही जा रही है। भागवत कथा में पहुंच कर ब्यास भगवान का पूजन अर्चन किया भागवत कथा को श्रवण करा रहे (सिथरा)से पधारे परम श्रधेय श्री अनिल कुमार बाजपेयी महाराज जी भक्तो के मध्य बड़े ही मार्मिक  भावन भगवान की कथा सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर रहे थे।  इस मौके पर गंगाराम दिवाकर,अनिल यादव,शम्भू यादव, सौरभ कटियार,स्वराज्य तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...