पंकज राघव
बेटियों के हक की आवाज को बुलंद किया
धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस, छात्राओं ने पेश किए कार्यक्रम, रैली निकाली
बहजोई-सम्भल। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बेटियों की हिफाजत का संदेश दिया गया। छात्राओं ने रैली निकालकर बेटियों के हक की आवाज को बुलंद किया।
बहजोई डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने लघु नाटिका पेश की और जागरूकता रैली निकाली। सीएमओ डॉ. अमिता सिंह और बहजोई डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गीता वार्ष्णेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने नारों के जरिए बेटियों के अधिकारों की आवाज को बुलंद किया। सीएमओ डॉ. अमिता सिंह ने कहा कि बेटियां भी समाज का प्रमुख अंग हैं। उन्हें भी समानता की नजर से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म का गिरता अनुपात चिंता का विषय है। गर्भस्थ शिशु के लिंग की जांच करना या कराना कानूनी अपराध है। इसमें लिप्त पाए जाने पर सजा का प्रावधान है। सीएमओ ने तमाम सफलतम महिलाओं के नाम गिनाते हुए कहा उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने छात्राओं से कहा कि लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव खत्म को करने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 24 जनवरी 2008 से की गई। इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बेटियों की पढ़ाई और सुरक्षा पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। हमें भी सरकार की इसमें सहयोग सहयोग करना चाहिए। यहां डॉॅ. बीएल विराटिया, महेश गौतम, भीकम सिंह, केपी सिंह, मनु तेवतिया, देवराज श्रीवास्तव, राहुल वार्ष्णेय समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.