बुधवार, 29 जनवरी 2020

बेटे को मारकर प्रेमी के साथ भागी मां

बेटे को मारकर प्रेमी के साथ भागी थी मां, अब जांच के लिए 6 महीने पहले मरी बच्ची का शव भी कब्र से निकाला गया


ढाई साल के बेटे को बेड के बॉक्स में बंद कर प्रेमी के साथ भागी थी महिला
अब पति ने संदेह जताते हुए कहा- पत्नी ने उसकी बच्ची की भी हत्या की है।


अमित शर्मा


चंडीगढ़। ढ़ाई साल के बेटे को बेड के बॉक्स में बंद कर प्रेमी के साथ भागी महिला पर अब बेटी को मारने का आरोप लगा है। बेड के बॉक्स में दम घुटने से मासूम की मौत हो गई थी। पति ने महिला पर छह महीने पहले साढ़े छह महीने की बच्ची की भी हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिएकब्र से निकाला है। पेशे से इलेक्ट्रिशयन दशरथ के ढाई साल के बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया था। दशरथ का कहना है- छह महीने पहले उसकी साढ़े छह महीने की बच्ची कोमल की भी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पत्नी रूपा ने कहा था- बेटी को दूध पिलाकर सुलाया था, इसके बाद वह उठी नहीं। दशरथ के अनुसार, तब उसे पत्नी पर शक नहीं हुआ। उसने बिना पुलिस को जानकारी दिए बच्ची को दफना दिया था।


बेटे के मारे जाने के बाद दशरथ को शक है कि बेटी की हत्या भी पत्नी ने ही की है। दशरथ की शिकायत पर मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार की निगरानी में बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए निकाला गया है। शव को सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच पहुंचाया गया है। आज शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...