बर्थ-डे पार्टी में युवकों ने युवक की चाकू घोंपकर की हत्या, सीसीटीवी में कैद आरोपी
अमित शर्मा
हिसार। हिसार में रेड स्कवेयर मार्केट में दिनदहाड़े एक युवक की कुछ युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। युवक पर जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त वह अपने दोस्तों के साथ एक होटल में जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। युवक पर कई लड़कों ने मिलकर हमला कर दिया। घायल अवस्था में युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। मगर ज्यादा खून बहने और घाव गहरे होने के चलते घायल युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह ले जाया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनाक्रम भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। जिसमें हमलावर साफ नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में चाकू है। मृतक के साथ भी कुछ दोस्त थे मगर चाकू देख वे कुछ नहीं कर सके और इस हमले में महज 20 साल के एक युवक की जान चली गई। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक हिसार जिले के किरमारा गांव का था। मृतक विनीत शहर के ही एक निजी सेंटर में पढ़ाई करता था। वारदात का कारण निजी दुश्मनी या कहासुनी को माना जा रहा है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों तक पहुंचने की कयास में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.