गुरुवार, 9 जनवरी 2020

बर्फबारी से एक हाईवे सहित 854 सड़के बंद

शिमला। बर्फबारी के चलते हिमाचल में पांच एनएच और एक स्टेट हाईवे सहित 854 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 3866 बिजली ट्रांसफार्मर और 38 आईपीएच स्कीमें प्रभावित हुई हैं। प्रधान सचिव (आपदा प्रबंधन व राजस्व) ओंकार शर्मा ने बताया कि गत दिन हिमाचल में अच्छी बर्फबारी हुई है। एक फीट से लेकर 5 फीट तक बर्फबारी  रिकॉर्ड की गई है। इसके चलते जिलों में पहले ही येलो अलर्ट जारी किया गया था। सभी जिला के डीसी को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए थे। साथ ही मशीनरी में तैनात की थी। उन्होंने कहा कि उक्त बंद सड़कों में से काफी सड़कें आज बहाल कर दी जाएंगी। कोशिश रहेगी कि अगले दो तीन-दिन जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई  सुशील केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण ...