भारत बंद का भोपाल में मिलाजुला असर,स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति रही कम।
शेख़ नसीम
भोपाल। मोदी सरकार के बनाए गए सी ए ए और एन आर सी जैसे काले कानून के विरोध में आज 29 तारीख़ को भारत बंद करके लोगो ने अपना गुस्सा और नाराज़गी ज़ाहिर की।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत बंद का मिलाजुला असर रहा हैं बंद का असर सबसे ज्यादा पुराने भोपाल और मुस्लिम बहुल क्षेत्र में देखने को मिला। मुस्लिम बहुल इलाकों में बंद पूरी तरह असरदार और शांतिपूर्ण रहा हैं। पुराने भोपाल के शाहजहानाबाद,आरिफ नगर,भोपाल टॉकीज, नूर महल,छावनी,बुधवारा,इब्राहिमपुरा, बाग उमराव दूल्हा और ऐशबाग,बाग फरहत अफज़ा और सोनिया गाँधी कालोनी जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में बंद का असर देखने को मिला।
इसके अलावा नए भोपाल में बंद का कुछ ज्यादा असर देखने को नही मिला नए भोपाल में दुकानें और ऑफिस रोज़ाना की तरह खुले रहे। स्कूल,कॉलेज और दूसरे संस्थान यथावत खुले रहे लेकिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कम रही हैं पुराने भोपाल के स्कूलों में मुस्लिम बच्चे आज स्कूल ही नही गए। पुराने भोपाल के लोगो ने अपने कारोबार को पूरी तरह बंद करके भारत बंद का समर्थन किया। आज भोपाल में प्रशासन भी पूरी तरह चौकन्ना था सुबह से ही सीआरपीएफ और पुलिस के जवान भोपाल के हर चौराहे,रास्तो और नुक्क्ड़ पर मुस्तेदी के साथ जमे हुए थे और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थे। भोपाल में बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी किस्म की अप्रिय घटना की कोई खबर या ज़बरदस्ती दुकाने बंद कराने की खबर नही मिली हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.