शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल

नई दिल्ली। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देशभर में बैंक कर्मचारियों ने शुक्रवार से हड़ताल शुरू कर दी है। रायगढ़ में भी हड़ताल के समर्थन में सभी बैंक कर्मी बैंकों के सामने व बाइक रैली निकालकर विभिन्न चौक-चौराहों में प्रदर्शन कर रहे हैं। रायगढ़ के सभी बैंकों में ताले लटके हुए हैं सभी बैंक कर्मचारी 2 दिन तक बैंकों में काम करने नहीं जाएंगे इस तरह से बैंक में होने वाले सारे कार्य प्रभावित होंगे साथ ही साथ एटीएम ड्राई होने की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ेगा। इस बार हड़ताल का समय काफी अहम है, क्योंकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे रिपोर्ट और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। इस हड़ताल के बाद एकबार फिर से बातचीत की कोशिश की जाएगी। अगर बातचीत नहीं बन पाती है तो मार्च में 11,12 और 13 को 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी गई है।


सरकार के साथ बातचीत विफल रहने के बाद तमाम बैंक यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के ज्यादातर बैंक 31 जनवरी और एक फरवरी को बंद रहेंगे। दो फरवरी को भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन रविवार है। बैंक हड़ताल से ठीक पहले मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) ने इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) को बैंक यूनियंस के साथ वेतन समझौते के लिए मीटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए थे। उसी के तहत आज IBA ने बैंक यूनियंस के संगठन (FBU) को मुम्बई में बैठक के लिए बुलाया था। बैठक में IBA द्वारा कोई बढ़ोतरी का नया प्रस्ताव न देने के कारण बैंक यूनियंस ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 की प्रस्तावित आल इंडिया बैंक हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...