शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

बाइक बचाने में यात्री बस खाई में कूदी

प्रयागराज/मेजा l थाना क्षेत्र के मेजा कोरांव मार्ग के सिरखिड़ी गांव के समीप कोरांव से प्रयागराज जा रही सवारियों से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी। बस में सवार लगभग दो दर्जन से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी । मामले की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मेजा सहीराम आर्य व डायल 112 ने घायलों को आनन-फानन में मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों में रेखा पत्नी अमर बहादुर 40 वर्ष, अन्नू पत्नी संतोष 30 वर्ष, संतोष पुत्र खिलाड़ी 35 वर्ष निवासीगण बेलवनिया कोरांव, हरी लाल पुत्र राम नाथ 45 वर्ष, रमादेई पत्नी संपति उम्र 40 वर्ष निवासीगण गांधी नगर हनुमाना, प्रेमा पत्नी अनन्त लाल 50 वर्ष, रणजीत पुत्र राम अनन्त उम्र 50 वर्ष, सरोजा पत्नी हरिमेष उम्र 30 वर्ष निवासीगण गौहानी कोरांव l सभी घायलों का इलाज चल रहा है ।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...