बच्चों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलटी । प्रयाग पब्लिक स्कूल लालगोपालगंज की थी बस । बाघराय थाना क्षेत्र के जमलामऊ में हुई घटना।छुट्टी के आदेश के बाद भी खुला था स्कूल।
आधा दर्जन बच्चे घायल। स्कूली बस पलटी बाल बाल बचे बच्चे।
आये दिन होता हैं हादसा
प्रतापगढ़। प्रयाग पब्लिक स्कूल श्रृंगवेरपुर की बस जमलामऊ में पलटी बाल बाल बचे बच्चे जिसका ड्राइवर बस छोड़ के तुरन्त भाग निकला फिर गाँव वालों ने दौड़ के बस का सीसा तोड़ कर बच्चो को बाहर निकाला जिसमे से कुछ बच्चे चोटिल भी हो गए है जिनका नाम आर्या मिश्रा पुत्रीअजय कान्त मिश्रा गौरा, रिचा मिश्रा पुत्रीआलोक मिश्रा गौरा, प्रज्ञा मिश्रा पुत्री रामा कान्त मिश्रा रामपुर कोटवा,अंकिता यादवपुत्री पवन कुमार यादव महन्दापुर अंश पांडे पुत्र दीपक पांडे सुकुलपुर,छितिज सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह,कालू सिंह का पुरवा, विशप द्विवेदी,पुत्र प्रदीप द्विवेदी विसनाही,अंश त्रिपाठी,पुत्र दुर्गेश त्रिपाठी रामपुर कोटवाहै जिनको बिहार के साई नाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.