शनिवार, 25 जनवरी 2020

बागियों को भी मंत्री बनाएंगे येदियुरप्पा

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में दौरे के दौरान भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की थी। तीन-चार दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार तीन-चार दिनों में किया जाएगा। विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शिरकत करने के बाद दावोस से यहां आने पर उन्होंने दोहराया कि वह जद (एस)-कांग्रेस के अयोग्य करार दिए गए और उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर फिर से निर्वाचित हुए विधायकों को मंत्री बनाने का अपना वादा पूरा करेंगे लेकिन, स्पष्ट कर दिया कि हारने वालों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा। वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री सहित 18 मंत्री हैं। विस्तार के बाद अधिकतम 34 नए मंत्री हो सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...