अतुल त्यागी जिला प्रभारी
जिलाधिकारी अदिति सिंह
हापुड़। आदेशों के कृृम जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ ,दिनेश कुमार (प्र०आ०सि०), पंकज चौधरी ,मनोज कुमार, मौ0 मुजमिमल (आ०सि०) को साथ लेकर मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 16/01/2020 समय 1:00 रात्री बिलोकर मोहल्ला पिलखुवा में एक मकान मे दबिश की दबिश के दौरान दो वाहन व 40 पेटी मिस इंडिया नकली QR code युक्त अवैध शराब व 3अभियुक्त पकडे गये । बरामद वाहन का विवरण । (1) एक ऑल्टो कार संखया DL-3C-AD-9291 मे रखी 15 पेटी शराब (2) प्लेटीना मोटर साईकिल स॰- UP-37-C-7157 अभियुक्त (1) अरविंद पुत्र परमाल नि॰ ग्राम अतरोली, भोजपुर गाजियाबाद (2) गौरव तोमर पुत्र संजय तोमर नि॰ ग्राम अतरोली, भोजपुर गाजियाबाद (3) राहुल पुत्र शौराज नि॰ मौ0 डबरिया पिलखुवा, हापुड ।अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 ,72 व IPC की धारा 420 मे थाना पिलखुवा में मुकदमा पंजी० कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया। यह जानकारी आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई हैं।I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.