मंगलवार, 14 जनवरी 2020

अनियंत्रित बाइक की आग में झुलसा चालक

कोरबा। बीती रात ईमलीडुग्गू गौमाता चौक के समीप एक बाइक चालक से वाहन अनियंत्रित होकर झाडिय़ों में घुस गई। दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई। जिसकी चपेट में आ जाने से चालक झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। बताया जाता है कि बिलासपुर जिला अंतर्गत मस्तूरी निवासी विजय रात्रे कल रात्रि 8 बजे अपने गांव लौट रहा था। इमलीडुग्गू से कुछ दूरी पर एकाएक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। एसईसीएल मानिकपुर खदान की ओर जाने वाले रास्ते की झाडिय़ों में वाहन जा घुसी इसके बाद बाइक में आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने डॉयल 112 को इसकी सूचना दी। घायल विजय रात्रे को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। हालांकि वाहन में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...