देर रात अंधाधुंध गोलियों से थर्राया चंडीगढ़, आई-20 का पर बरसाईं पांच गोलियां, एक को लगी
अमित शर्मा
चंडीगढ़। र्जीएमसीएच-32 पार्किंग में लुधियाना निवासी युवक को मारने आए क्रूज कार सवार बदमाशों ने आई-20 कार पर ताबड़तोड़ पांच फायरिंग कर दी। इस दौरान बहन का इलाज कराने आए एक अन्य व्यक्ति के बाजू पर गोली जा लगी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि कार सवार आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नालागढ़ निवासी गुरदयाल (37) को अस्पताल पहुंचाया। वही पुलिस लुधियाना निवासी जगतार से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जगतार का काफी देर तक पीछा किया इसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सेक्टर 34 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वारदात शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे की है। सूचना मिली कि जीएमसीएच-32 एंट्री गेट पार्किंग के पास गोलियां चली हैं। सूचना पर एसपी सिटी विनीत कुमार, नेहा यादव, थाना प्रभारी बलदेव कुमार समेत अन्य टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में सामने आया कि गुरदयाल के बाजू पर गोली लगी है। घायल गुरदयाल ने बताया कि वह अपनी बहन का जीएमसीएच-32 में इलाज करवाने आया है। कुछ काम के लिए कहीं बाहर गया था। जैसे ही अपनी क्विड कार पार्किंग में खड़ी अस्पताल में जाने लगा। इस दौरान जोरदार आवाज आई और उसके बाएं बाजू से खून निकलने लगा। उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि उसके साथ क्या हुआ है। दोस्त से पहले भी हो चुकी है लड़ाई:
इसके बाद पुलिस ने जगतार का बयान दर्ज किया। बयान में उसने बताया कि वह लुधियाना के समराला निवासी है। वह जीएमसीएच-32 में अपने जानकार का इलाज कराने आया है। इस दौरान उसके दोस्तों ने बताया कि काले रंग की क्रूज कार में कुछ लोग उसे काफी देर से तलाश कर रहे हैं। उसका पीछा भी किया जा रहा है। इसके बाद करीब चार से पांच आरोपियों ने उसकी आई-20 कार पर हमला कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों की उन युवकों से पहले लड़ाई भी हो चुकी है।टिक टॉक से आरोपी की पहचान:
जगतार व उसके दोस्त ने पुलिस को आरोपियों के नाम भी बताएं है। उन्होंने बताया कि आरोपी टिक टॉक पर भी है। पुलिस अब शिकायतकर्ता से टिक टॉक ऐप पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आई-20 कार पर पांच फायरिंग
वारदात के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर वीडियोग्राफी कर वहां से नमूने जब्त किया। साथ टीम को पांच खोल बरामद हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आई-20 कार पर कुल पांच फायरिंग किया है। इनमें कार के दाहिने तरफ के दोनों गेट पर एक-एक गालियां, दो बोनट पर और एक छत पर फायरिंग की गई है। पुलिस अब जीएमसीएच-32 के गेट और पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।
चार से पांच युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी जगतार को मारने आए थे लेकिन गोली किसी और को लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विनीत कुमार, एसपी सिटी चंडीगढ़।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.