अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हमले
ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर किया Attack, 20 सैनिकों सहित 80 की गई जान
तेहरान। अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद बुधवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान (Iran) ने इराक में मौजूद अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट दागे। इस हमले ने एक बार फिर ईरान और अमेरिका (America) के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला है।
ईरानी मीडिया का दावा है कि इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले में 80 लोगों की मौत हुई है जिसमें 20 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक दर्जन भर से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागे गए हैं। ये हमले अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं। अल असद के जिस ठिकाने पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missiles) से हमला बोला है, वहां 2018 में डोनाल्ड ट्रंप गए थे। अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी शुक्रवार को तेज हो गई थी, जब अमेरिका ने बगदाद में ड्रोन हमला कर ईरान के कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी शुरू हुई थी। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा के अधिकार के तहत कदम उठाया है। इसमें हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कायरतापूर्ण सशस्त्र हमला किया गया। हम युद्ध की संभावनाओं को नहीं बढ़ा रहे हैं लेकिन हम किसी भी आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करेंगे।
ईरानी मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ऑल इज वेल (सब ठीक है), हम हताहतों की संख्या और संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है। मैं कल सुबह इस विषय पर बयान दूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.