अज्ञात परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, परिवारजन ने लगाया जहरीले पदार्थ देने का आरोप।
चंडीगढ़। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल एक युवक की मौत हो गई थी। परिवारजन से मिली जानकारी के अनुसार जिले के धारूहेड़ा कस्बे का ही रहने वाला मृतक युवक धर्मबीर, 29 साल का शराब पीने आदी था। जो गत रोज भी रोजाना की तरह घर पर शराब का सेवन करके आया था। जहाँ घर पर आने के बाद उसने अपने भाई को पेट दर्द की होने की बात बताई। जहाँ उसके परिवारजन ने उसे आराम करने की सलाह दी। लेकिन धर्मबीर की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तब उसका भाई अपने परिवार वालो के साथ लेकर उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन उसके बाद मृतक का भाई उसे लेकर रेवाड़ी के सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचा वहाँ पर भी उसकी जांच करने पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि इसकी मौत या तो किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से या फिर अत्यधिक शराब के कारण हुई है। लेकिन सत्यता का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। वही मृतक धर्मबीर की मौत के बाद उसके भाई ने अपनी ही रिश्तेदारी में अपनी भाई की मौत के आरोप लगाए है। यह अभी जांच का विषय है इस बारे में अभी किसी भी निष्कर्ष पर नही पहुंचा जा सकता है। सच्चाई का पता पुलिस की तफ्तीश के बाद ही पता चल पाएगा। धारूहेड़ा थाना पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है। मृतक की मौत के कारण का भी स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है। पुलिस की जांच व तफ़्तीश जारी है।
जेपी पंडित रेवाड़ी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.