गुरुवार, 9 जनवरी 2020

आरोपी को पेश कर, लिया पुलिस रिमांड

रोपड़ से नशा बेचने आता तो खरड़ को बना लिया अड्डा, अब हुआ गिरफ्तार


अमित शर्मा


रूपनगर। रोपड़ से नशा बेचने आता तो खरड़ को बना लिया अड्डा, अब हुआ गिरफ्तार मोहाली एसटीएफ ने एयरपोर्ट रोड स्थित नाका लगाकर एक युवक को 60 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा है। 
एसटीएफ ने एयरपोर्ट रोड स्थित नाका लगाकर एक युवक को 60 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा है। आरोपी की पहचान रोपड़ के रहने वाले अज्जू उर्फ अजय कुमार के रूप में हुई है। आरोपी पिछले करीब 6 महीनों से खरड़ स्थित आंसल प्लाजा में किराए के मकान में रहने अपना कारोबार यहां से कर रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। आरोपी पहले रोपड़ से सप्लाई करता था, लेकिन कुछ महीनों पहले खरड़ में किराए का फ्लैट ले लिया और अब यहां से यह काम कर रहा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई  सुशील केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण ...