रविवार, 26 जनवरी 2020

आंध्रप्रदेश-तेलंगाना में भूकंप के झटके

विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज किए गए। इसके कारण लोग भयभीत हो गए। भूकंप के झटके कृष्णा और गुंटूर जिले में रविवार को सुबह 2.37 बजे महसूस किए गए। भूकंप तीन सेकंड तक रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके पेदकूरपाडु,ताडिकोंडा निर्वाचन के साथ नंदिगामा, बेल्लमकोंडा, वेंकटायपालेम, क्रोसुरू, पिडुगुराल्लु, माचावरम, तुल्लुरू, ताडिकोंडा और अन्य इलाकों में दर्ज किया गया। इसके चलते लोग भयभीत होकर मकानों से बाहर आ गये। इसी तरह तेलंगाना के नलगोंडा, खम्मम और सूर्यापेट जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। सूर्यापेट जिले में अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए । जिले के चिलुकुरु, मुनगाला, अनंतगिरी, नडिगुडेम, कोदाडा और अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महूसस किये गये। भूकंप के झटके 45 सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण अनेक मकानों में दरारे आई। मकानों में रखा हुआ सामान नीचे गिर गया। कांच के ग्लास और अन्य वस्तू टूट गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...