शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

आखिर कब पकड़े जाएंगे गौरव के कातिल

गौरव के कातिल कब पकड़े जायेंगे ?


गौतम बुध नगर। ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी के नाराज सैकड़ों लोगों द्वारा कल रात कैंडल मार्च निकाले जाने के बाद आज सुबह एडीएम दिवाकर सिंह गौरव के परिवारवालों से मिलने पहुंचे। परन्तु वे हत्यारों को पकड़े जाने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा तथा इस मामले को सीमा विवाद में उलझाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चेतावनी दी है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर एडीजी व एसएसपी आफिस का घेराव किया जाएगा।
मोदी की भतीजी के साथ लूट करने वाले 2 घंटे में कैसे पकड़ लिए।


गौरव चंदेल की हत्या के 4 दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने को लेकर ग्रेटर नोएडा/गौर सिटी के लोगों के साथ ही सबसे ज्यादा महिलाओं में गुस्सा देखा गया है। गुस्से से भरी एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा कि पुलिस जिसे पकड़ना चाहती है उसे पकड़ लेती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली में लूट करने वाले को पुलिस ने 2 घंटे में ही पकड़ लिया था। आखिर गौरव के हत्यारे कब पकड़े जायेंगे ?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...