अपना बिजनस था सपना, 94 साल की उम्र में स्टार्ट अप शुरू कर हरभजन बनीं लाखों की प्रेरणा
अमित शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ की रहने वाली हरभजन कौर अपना बिजनस शुरू करना चाहती थीं। हरभजन ने 94 की उम्र में बेसन की बर्फी का नया स्टार्ट अप शुरू किया और अब वह लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं। चंडीगढ़ में अपनी बेसन की बर्फी के लिए मशहूर हैं हरभजन कौर 94 साल की उम्र में अपना बिजनस चला रही हैं हरभजन कौर। बिजनस का था सपना इसलिए 94 साल की उम्र में शुरू किया स्टार्ट अप पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर से लेकर आनंद महिंद्रा तक बने मुरीद। स्टार्ट अप शब्द भले ही अपने आप में यंग जेनरेशन से जोड़कर देखा जाता हो, लेकिन उत्तर भारत के शहर चंडीगढ़ की एक महिला ने इस रवायत को तोड़ दिया है। अमूमन ऐसा कम ही होता है कि जब कोई 90 की उम्र के बाद यह सोच पाए कि कुछ नया करना है। हालांकि 94 साल की हरभजन कौर के लिए ये सोच पुरानी है। चंडीगढ़ में अपनी बेसन की बर्फी के लिए मशहूर 'हरभजन आंटी' ने अपना नया स्टार्ट अप शुरू किया है। अपनी मेहनत और जज्बे से लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाने वाली हरभजन कौर अब अपनी बेसन की बर्फी से ज्यादा मेहनती सोच के लिए जानी जाती हैं। 94 साल की हरभजन कौर को अपनी सारी जिंदगी एक अफसोस था कि वह कभी अपनी मेहनत से पैसे नहीं कम सकीं। बात बेटी रवीना सूरी को पता चली तो उन्होंने मां को कहा कि वह कोई अपना काम शुरू करें। घर में हरभजन के हाथ के खाने का मुरीद हर कोई था, इसलिए किचन हरभजन की नई स्टार्ट अप फैक्ट्री बन गई। पहली कमाई में मिले 2 हजार रुपये हरभजन ने अपने घर ही बेसन की बर्फी का स्टार्ट अप शुरू किया। पहली कमाई के रूप में हरभजन को 2 हजार रुपये मिले और फिर ना जाने कैसे हरभजन आंटी की बेसन की बर्फी लोगों के लिए खुशियां बांटने का जरिया बन गईं। हरभजन की बर्फी अब सिर्फ एक मिठाई से ज्यादा जिंदादिली की मिसाल के रूप में जानी जाती है। अमरिंदर बोले- बर्फी का बेसब्री से इंतजार
9 जनवरी को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरभजन कौर की तस्वीर के साथ उनके जज्बे की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। सिंह ने लिखा,'स्टार्ट अप शब्द अब सिर्फ करोड़पति लोगों से जुड़कर नहीं रह गया है। चंडीगढ़ की 94 साल की हरभजन कौर अब लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं। मैं आनंद महिंद्रा की इस बात से सहमत हूं कि उन्हें इस बार आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया जाए। मुझे आपकी सिग्नेचर बेसन बर्फी का स्वाद चखने का बेसब्री से इंतजार है।' आनंद महिंद्रा ने शेयर की कहानी कैप्टन अमरिंदर से पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हरभजन कौर का एक विडियो शेयर कर उनकी प्रशंसा की थी। आनंद ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि जब आप स्टार्ट अप शब्द सुनते हैं तो आपके दिमाग में सिलिकॉन वैली और बेंगलुरु के लोगों की तस्वीर सामने आती है जो कि करोड़ों डॉलर बनाने की कोशिश करते हों। अब से इसमें 94 साल की हरभजन को भी शामिल करें, जिन्हें लगता है कि कोई भी स्टार्ट अफ शुरू करने में अभी देरी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर बनीं रोल मॉडल हरभजन की इस कहानी को हजारों लोग सोशल मीडिया पर सराह रहे हैं। कई लोगों ने हरभजन की इस कहानी को उन तमाम लोगों से जोड़कर बताया है जो बुढ़ापे के कारण अक्सर जीवन की मुश्किलों की शिकायत करते हैं। इसके अलावा कई लोग यह भी लिख रहे कि हरभजन आंटी ने अपनी हिम्मत और सपना पूरा करने के जुनून से यह साबित किया है कि अगर ख्वाब पूरे करने हों तो उम्र सिर्फ एक नंबर भर रह जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.